Wednesday, 12 August 2020

LIC की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली पालिसी

 

 
  
LIC का जीवन लाभ: घर, बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी ब्याह या गाड़ी जैसी जरूरतों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी है. ऐसा न करने पर अचानक से जरूरत आने पर आप फाइनेंस संबंधी दिक्कतों में फंस सकते हैं. फाइनेंशियल प्लानिंग में लांग टर्म इन्वेस्टमेंट की बात करें तो LIC का जीवन लाभ सबसे पॉपुलर विकल्प बन गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर लंबी अवधि का लक्ष्य है तो LIC के जीवन लाभ Plan में Monthly इन्वेस्टमेंट प्लान यानी के जरिए निवेश करना बेहतर तरीका है. इसमें एक बार में ही पैसा लगाने की बजाए आप अपनी आमदनी का एक छोटा हिस्सा हर महीने के आधार पर निवेश कर सकते हैं.
 

3.5 गुना तक रिटर्न :

जीवन लाभ प्लान में 25 साल की अवधि के लिए  जिसमे प्रीमियम केवल 16 साल तक ही देना है इसमें आपकी कुल जमा राशि का 3.5 गुना रिटर्न मिलता है और साथ में इनकम टैक्स में 80C के अंतर्गत टैक्स सेविंग और सेक्शन 10 (10D)  के अंतर्गत Maturity भी टैक्स फ्री मिलती है। एफडी, आरडी, बांड या पीपीएफ जैसी स्कीम में ये रिटर्न संभव नहीं है. इसके साथ ही इस प्लान में आपको Risk Cover की सुविधा भी मिलती है जो किसी अन्य सेविंग प्लान में नहीं मिलती।

Wednesday, 11 October 2017

Jeevan Siksha Policy



नोट: - पॉलिसी का मूल नाम जीवन लक्ष्य है। (जीवन शिक्षा पालिसी एक सांकेतिक नाम है) (Table No. 833)


  • उपरोक्त उदाहरण में पालिसी धारक की आयु 26 वर्ष और Maturity Term 20 वर्ष लिया गया है तथा Premium Paying Term 17 वर्ष है। 
  • यह पालिसी कम से कम 13 वर्ष तथा अधिक से अधिक 25 वर्ष तक के लिए ली जा सकती है। (13 से लेकर 25 वर्ष तक आप कोई भी Maturity Term चुन सकते हैं।
  • कम से कम 18 वर्ष तथा अधिक से अधिक 50 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति इस पालिसी को ले सकता है।
  • परिपक्वता राशि, प्रीमियम की राशि, दुर्घटना बीमा की राशि तथा प्रति वर्ष मिलने वाली राशि (मृत्यु की स्थिति में) आदि, पालिसी धारक की आयु, चुना गया Maturity Term तथा Sum Assured पर निर्भर करेगा।
  • यह पालिसी बच्चों की शिक्षा के अलावा अन्य उद्देश्य की लिए भी ली जा सकती है। 
  • इस पालिसी का Locking Period 3 वर्ष है। 


Eligibility Conditions


Minimum age at entry
18 years
Maximum age at entry
50 years
Maximum age at maturity
65 years
Minimum policy term
13 years
Maximum policy term
25 years
Premium paying term
(Policy Term – 3) years
Minimum sum assured
Rs 1,00,000/-
Maximum sum assured
No higher limit


आयकर में छूट

  • आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत, भुगतान की गयी प्रीमियम की राशि पर कर लाभ भी मिलेगा।
  • आयकर अधिनियम की धारा 10 10(D) के तहत, परिपक्वता राशि / दुर्घटना बिमा राशि भी कर मुक्त है। 


और अधिक जानकारी तथा इस पालिसी को लेने के लिए संपर्क करें :



Please Like & Share This Post.

Saturday, 17 June 2017

Combination of Jeevan Lakshay & Jeevan Labh




This plan is combination of Jeevan Lakshay & Jeevan Labh.

If a person takes this combination of the plan at the age of 30 years, the details are as follows:


Jeevan Lakshay Jeevan Labh Total
Age 30 Years 30 Years
Sum Assured 5 Lac 5 Lac
Term 20 Years 21 Years
Premium Paying Term 17 Years 15 Years
Maturity 9,85,000 10,43,500 20,28,500
Premium (Yearly upto 15 Years) 29,503 27,431 56,934
Premium (16th & 17th Year) 29,503 NIL 29,503
Risk Cover
Accidental Death 10,00,000 5,00,000 15,00,000
Normal Death 5,00,000 5,00,000 10,00,000

Additionally, under the Jeevan Lakshay Policy if person dies during the policy term his/her family will get Rs. 50,000 every year upto the policy term and again at the end of the term his/her family will get Rs. 9,85,000 as a maturity amount.


This is the best combination plan for investment purpose as well as risk coverage purpose to financially secure the family in his/her absence.