LIC का जीवन लाभ: घर, बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी ब्याह या गाड़ी जैसी जरूरतों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी है. ऐसा न करने पर अचानक से जरूरत आने पर आप फाइनेंस संबंधी दिक्कतों में फंस सकते हैं. फाइनेंशियल प्लानिंग में लांग टर्म इन्वेस्टमेंट की बात करें तो LIC का जीवन लाभ सबसे पॉपुलर विकल्प बन गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर लंबी अवधि का लक्ष्य है तो LIC के जीवन लाभ Plan में Monthly इन्वेस्टमेंट प्लान यानी के जरिए निवेश करना बेहतर तरीका है. इसमें एक बार में ही पैसा लगाने की बजाए आप अपनी आमदनी का एक छोटा हिस्सा हर महीने के आधार पर निवेश कर सकते हैं.
3.5 गुना तक रिटर्न :
जीवन लाभ प्लान में 25 साल की अवधि के लिए जिसमे प्रीमियम केवल 16 साल तक ही देना है इसमें आपकी कुल जमा राशि का 3.5 गुना रिटर्न मिलता है और साथ में इनकम टैक्स में 80C के अंतर्गत टैक्स सेविंग और सेक्शन 10 (10D) के अंतर्गत Maturity भी टैक्स फ्री मिलती है। एफडी, आरडी, बांड या पीपीएफ जैसी स्कीम में ये रिटर्न संभव नहीं है. इसके साथ ही इस प्लान में आपको Risk Cover की सुविधा भी मिलती है जो किसी अन्य सेविंग प्लान में नहीं मिलती।